अपनी श्रवणशक्ति के स्वास्थ्य के लिए सहायता प्राप्त करें।

श्रवणशक्ति की जाँच करवाने से श्रवणशक्ति में होने वाली कमी के अग्रिम चिह्नों का पता लगाने में सहायता मिलती है, जिससे हम अपनी श्रवणशक्ति को अधिक समय तक स्वस्थ रख सकते हैं। अपनी श्रवणशक्ति के स्वास्थ्य के लिए सहायता प्राप्त करें। श्रवणशक्ति की जाँच के लिए आज ही बुकिंग करवाएँ।.

Downloads

क्या आप जानते हैं, ऑस्ट्रेलिया में अनेक लोगों की श्रवण-शक्ति कम हो चुकी है? आपके स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता के लिए अपने सुन सकने की क्षमता के स्वास्थ्य की देख-भाल करना महत्त्वपूर्ण है। ठीक से सुन सकने की क्षमता आपको अपने परिवार और मित्रों से बातचीत करते रह सकने में सहायता करती है। बच्चों द्वारा कुछ सीख सकने या बातचीत कर सकने की कुशलताओं के विकास के लिए भी ठीक से सुन सकने की क्षमता महत्त्वपूर्ण है। ख़ुशख़बरी यह है कि आपको श्रवण-शक्ति और कानों को स्वस्थ रखने के लिए सहायता मिल सकती है। आप अपने डॉक्टर से बात कर सकते हैं या श्रवण-शक्ति की जाँच के लिए बुकिंग करवा सकते हैं। श्रवण-शक्ति की जाँच के लिए बुकिंग कैसे करवाएँ और अपने सुन सकने के स्वास्थ्य की देख-भाल कैसे करें, इसके बारे में आप बहुत सारी जानकारी health.gov.au/hearing से प्राप्त कर सकते हैं

Publication date:
Duration:
00:00:44
Audience:
General public

Help us improve health.gov.au

If you would like a response please use the enquiries form instead.